Research

शोध के मुख्य क्षेत्र

दर्शनशास्त्र विभाग का प्राच्य विद्या संकाय के अन्तर्गत होने के कारण यहाँ मुख्य रूप से भारतीय दर्शन, भारतीय नीतिशास्त्र, वैदिक दर्शन, दयानन्द दर्शन, सांख्य दर्शन, योग दर्शन, न्याय दर्शन, वेदान्त दर्शन पर शोध कार्य कराया जाता है तथा साथ ही दर्शन की प्रमुख शाखाओं से सम्बनधित पाश्चात्य दर्शन पर भी विधिवत् शोध कार्य किया जाता है।

विभाग में अब तक 100 से अधिक पीएच.डी. शोध ग्रन्थ प्रस्तुत किये जा चुके है एवं विभागीय शिक्षकों एवं शोधार्थियों द्वारा लगभग 800 से अधिक शोध पत्र मानक पत्रिकाओं में प्रकाशित किये जा चुके है।

विभाग द्वारा यू.जी.सी केयर लिस्टेड पत्रिका – गुरुकुल पत्रिका का भी विगत 5 वर्षों से निरन्तर सम्पादन कार्य किया जाता रहा है।