संसाधन

यद्यपि विभाग के पास अभी अपना भवन नहीं है, तथापि छात्रों के लिये यहाँ सभी आवश्यक सुविधाएँ विद्यमान हैं। आज के युग में जहाँ अन्य छात्रों के लिये कम्प्यूटर का ज्ञान अपेक्षित है, वहीं संस्कृत के छात्र भी कम्प्यूटर विधा से परिचित होकर अपने शोध को नए आयाम दे सकें, इसलिये विभाग में कम्प्यूटर लैब भी है। साथ ही छात्रों को विभाग में ही पुस्तकें उपलब्ध हो जायें, इसलिये विभागीय पुस्तकालय भी है।